करवा चौथ बना करवा चोट,बाग में प्रेमिका का व्रत पूर्ण करा रहे इंस्टा आशिक की जमकर हुई धुनाई,उतर गया इश्क का भूत
करवा चौथ बना करवा चोट,बाग में प्रेमिका का व्रत पूर्ण करा रहे इंस्टा आशिक की जमकर हुई धुनाई,उतर गया इश्क का भूत

11 Oct 2025 |   84



 

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को करवा चौथ पर प्रेमिका को पानी पिलाकर व्रत पूर्ण करा रहे इंस्टाग्रामिया आशिक को युवती के घरवालों ने बाग में पकड़ लिया।परिजन और ग्रामीणों ने आशिक को पीट-पीटकर इश्क का भूत उतार दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।घटना जिला मुख्यालय से सटे एक गांव की है।पकड़ा गया आशिक जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।

जिला अस्पताल में आशिक शुभम ने बताया कि युवती से उसके प्रेम संबंध हैं,उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी।बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम पनपने लगा। कुछ ही समय उनका प्रेम गहरा हो गया।करवा चौथ पर युवती ने उसके लिए व्रत रखा था।वह अपने घर से शाम को देवा मेला जाने की बात कहकर निकला।जब 8 बजे के बाद चांद निकला सुहागिनें पूजा करने लगीं। इसी समय वह युवती के बुलाने पर उसके गांव किनारे एक बाग में पहुंचा। वहां पर पानी पिलाकर उसका व्रत तोड़वाया। ठीक इसी समय पीछे से युवती के परिजन और ग्रामीण आ गए। वह बिना कुछ पूछे पीटने लगे।

पीड़ित आशिक ने बताया कि युवती कह रही थी कि वह हमारे बुलाने पर आए हैं,उनकी गलती नहीं है।फिर भी कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था।बेरहमी से पिटाई के बाद वह लोग युवती को लेकर घर चले गए।पीटने वाले लोग कह रहे थे कि इस तरह पीटो कि मोहब्बत का भूत उतर जाए। मौके पर पहुंचे एक बुजुर्ग ने मुझे किसी तरह बचाया। इसके बाद डायल 112 पर फोन पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने पर जान बच सकी।

More news