काशी में बोले-शिवपाल,बिहार में तेजस्वी और यूपी में बनेगी सपा की सरकार,बीजेपी के इशारे पर चल रहीं मायावती 
काशी में बोले-शिवपाल,बिहार में तेजस्वी और यूपी में बनेगी सपा की सरकार,बीजेपी के इशारे पर चल रहीं मायावती 

13 Oct 2025 |   33



 

वाराणसी।पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बिहार में वोट चोरी के बेईमानी की पोल खुल गई।बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा हटेगी।यही से शुरुआत हो जाएगी।फिर जहां-जहां चुनाव होंगे वहां वहां से भाजपा हटेगी।फिर यूपी का नंबर आएगा,यहां से सपा की सरकार बनेगी।ये बातें रविवार को सर्किट हाउस में शिवपाल सिंह यादव ने कही।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा मायावती भाजपा के इशारे पर चल रहीं हैं,वहीं से मैनेज होकर काम करती हैं।शिवपाल ने कहा कि सपा ने जो वादे किए थे वे पूरे किए।भाजपा के समय जितने वादे किए गए वे पूरे नहीं हुए।पहला वादा था अच्छे दिन आएंगे,आज तक नहीं दिख रहे हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बेइमानी,भ्रष्टाचार,महंगाई और टैक्स के माध्यम से जनता को लूटा जा रहा है।जीएसटी के माध्यम से लूटा है। शिवपाल ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो टैक्स थोड़ा कम कर देंगे।यूपी में कानून की व्यवस्था ध्वस्त है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकारी कार्यालय जैसे थानों,तहसीलों में बिना पैरवी के काम नहीं होगा।बिजली के नाम पर जनता को लूटा था। शिवपाल ने कहा कि आजम खां के आने से पार्टी ओर मजबूत होगी,उनको सुरक्षा मिल गई तो अच्छी बात है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब बनारस स्वच्छ नहीं दिखा तो पूरा भारत स्वच्छ कैसे होगा।बनारस का हाल जैसा हमारी सरकार ने छोड़ा था वैसा ही,कुछ विकास नहीं हुआ। शिवपाल ने कहा कि सड़क चौड़ी करण का कार्य हमने शुरू किया था उसे भी सरकार पूरा नहीं करा पाई।

बता दें कि रविवार शाम को जैसे ही शिवपाल सिंह याादव सर्किट हाउस पहुंचे तो उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।शिवपाल का पैर छूने और उनको अपना चेहरा दिखाने के चक्कर में धक्का-मुक्की शुरू हो गई,जिससे सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर लगा शीशा टूट गया।यह पहली बार नहीं हुआ है,ऐसा पहले में भी हो चुका है।शिवपाल के सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शिवपाल सिंह यादव का सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।आजमगढ़ से वाराणसी आते समय पिसौरा टोल प्लाजा दानगंज में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में शिवपाल का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद शिवपाल चोलापुर होते हुए सर्किट हाउस पहुंचे। आयर बाजार में आयोजित बारह दिवसीय बिरहा दंगल के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

More news