रामपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की तारीफ करते हुए बयान दिया है।आजम ने कहा कि वह और पूरा देश मायावती का सम्मान करता है और वह एक बड़े जनसमूह की नेता हैं। बता दें कि आजम खां के इस बयान से उन-उन चर्चाओं को एक बार फिर तगड़ा बल मिल गया है,जिसमें कहा जा रहा था कि आजम बसपा की तरफ रुख कर सकते हैं।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में आजम खां ने मायावती के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद किया।आजम ने कहा कि जब वह रैली में रामपुर आईं थीं,तब मेरी मेहमान थीं।मेरा उनके बड़ों से भी रिश्ता रहा है।आजम ने एक दिलचस्प वाकया साझा करते हुए कहा कि ये बात किसी को नहीं मालूम कि लखनऊ में सुबह जब मैं फज्र की नमाज पढ़ता था, तब कांशीराम जी उनसे (मायावती) मिलने आते थे और आधा-एक घंटे बात करके जाते थे।मायावती के प्रति सम्मान जताते हुए आजम खां ने कहा कि मैं कोई ऐसी बात नहीं कह सकता जो उनके लिए दुख का कारण बने या शिकायत का सबब बने।
लखनऊ रैली में मायावती की ओर से सपा सरकार पर लगाए गए आरोपों के सवाल पर आजम खां ने सफाई देते हुए कहा, ये राजनीतिक सवाल है और उनकी राजनीतिक शिकायत है। इसका जवाब जो हमारे यहां उनके स्तर के हैं,वे ही देंगे।
पिछले दस वर्षों को याद करते हुए आजम ने कहा कि मैं तो आठ-दस बरस से ऐसे हालात का शिकार हूं कि मुझे यही नहीं मालूम कौन सा पार्क कहां था, कहां है। दस साल बड़े ही सख्त गुजरे हैं।
भविष्य की संभावना पर बात करते हुए आजम खां ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं,जिसकी उम्मीद की जा सकती है, तो कोशिश करेंगे कि उनकी (मायावती) शिकायतों का समाधान हो और आगे उन्हें ऐसी किसी शिकायत का मौका न मिले।