ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ में इस बार दीपावली पर लोगों के घर चाइनीज झालरों से नहीं,बल्कि स्वदेशी,मुरादाबादी और तुर्की लाइटों से जगमगाएंगे। गोमतीनगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में खास तकनीक से बनाई गई इन लाइटों को देखने और खरीदने वालों में गजब का उत्साह दिखा।इन लाइटों की कीमत 1000 से 28 हजार रुपये तक है।
मुरादाबादी लैंप विक्रेता के अनुसार स्टॉल से अलग-अलग तरह की सजावटी और इलेक्ट्रिक लैंप की खरीदारी हो रही है। सजावटी लाइट मोरक्को शैली के लालटेन की प्रतीत है। यह लैंप अपने जटिल धातु और विशेष कारीगरी से तैयार की गई है। इस लैंप का उपयोग घर की सजावट,दिपावली और अन्य उत्सव में किया जाता है।खासतौर से होटलों और रेस्टोरेंट में भी यह लगाई जाती है।यह लाइट पीतल से बनाई गई है।यही कारण है कि इसकी डिजाइन और लाइटिंग अन्य से अलग बनाती है। इसकी कीमत 200 से लेकर 10 हजार रुपये तक है।मेगा ट्रेड फेयर में तुर्की मोजेक झूमर और रंग-बिरंगी लाइटें भी दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हैं।
तुर्की लाइट विक्रेता के अनुसार ये लाइटें,झूमर तुर्की में हस्तनिर्मित है।अपनी खास डिजाइनों के साथ ही रंगीन कांच और दर्पण के टुकड़ों के उपयोग से बनने से अन्य लाइटों से अलग पहचान रखती हैं।यह झूमर लाइट पीतल,कांस्य और पाइरेक्स ग्लास जैसी सामग्री से बनाई गई है। विशेष धातु से निर्मित झूमर तुर्की लाइट के भागों को जंग लगने और रंग परिवर्तन से बचाने के लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया है। इन लाइटों की कीमत 28 हजार रुपये तक की है।