मथुरा।संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब होने की चर्चा सुर्खियों में है।प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी प्रार्थना कर रहे हैं। प्रेमानंद महराज के उत्तम सेहत के लिए मुसलमानों के पवित्र स्थान मदीना में भी दुआ की गई।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले युवक सुफियान इलाहाबादी ने मदीना में प्रेमानंद महराज के लिए दुआ मांगी।इसका वीडियो बनाकर सुफियान ने सोशल शेयर किया।अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें कि प्रेमानंद महराज के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में उनके अनुयायी प्रार्थना कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में सुफियान इलाहाबादी कहते नजर आ रहे हैं,प्रेमानंद जी महाराज हमारे हिन्दुस्तान के बहुत ही अच्छे इंसान हैं।पता चला कि बीमार हाल हैं।मदीना खिजरा से दुआ करते हैं कि अल्लाह प्रेमानंद महाराज को जल्द से जल्द स्वस्थ कर दें,हम हिन्दुस्तान से इन्हें लाइक करते हैं,ये अच्छे इंसान हैं,हम उस जगह से हैं,जहां से गंगा-यमुना तहज़ीब बहती है। हम उस जगह पर मौजूद हैं यहां से मैल बह जाती है, इंसान तो इंसान हिंदू क्या, मुसलमान क्या।इस वक्त खिजरा मदीना से हिंदू भाई के लिए दुआ करते हैं कि सिर्फ इंसान होना चाहिए। हम महाराज जी के लिए दुआ करते हैं इन्हें सेहत और तंदुरुस्ती फरमाए।
सोशल मीडिया पर सुफियान इलाहाबादी का ये वीडियो वायरल हो गया है।इसे लेकर लोग सुफियान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।लोग इसे भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण बता रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं।
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से प्रेमानंद महाराज बीमार चल रहे हैं। प्रेमानंद महराज किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्हें डायलिसिस करना पड़ता है।वहीं उनके एक अनुयायी ने किडनी दान करने की भी पेशकश की।