मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 25 हजार का कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।शहजाद पर आठ मुकदमे दर्ज थे।शहजाद 6 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में भी वांटेड था।अभी 2 दिन पहले ही शहजाद ने बहसूमा में पीड़िता के घर पर फायरिंग की थी।बहसूमा थाना क्षेत्र निवासी शहजाद कुख्यात अपराधी था।इसी साल जनवरी माह में शहजाद ने अपने साथी के साथ मिलकर 6 साल की बच्ची से गैंगरेप भी किया था।शहजाद पूर्व में भी एक बच्ची से रेप के मामले में 5 साल जेल में रहा था।नौ महीने से पुलिस को शहजाद की तलाश थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि रात से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी।सोमवार सुबह सरूरपुर थाना पुलिस जोड़ा प्याऊ के पास सरधना बिनोली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी,तभी बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया,जिसे रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की।
एसएसपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उसके सीने में गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया।उसने अपना नाम शहजाद उर्फ निक्की बताया।पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेरठ जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।एसएसपी ने बताया कि उस पर संगीत अपराधों के सात मामले दर्ज हैं।