सीआरपीएफ जवान की समस्या सुनकर बोले सीएम योगी,आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये,बाकी सरकार पर छोड़ दीजिए
सीआरपीएफ जवान की समस्या सुनकर बोले सीएम योगी,आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये,बाकी सरकार पर छोड़ दीजिए

13 Oct 2025 |   60



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन किया।यूपी के कई जिलों से आये पीड़ितों की समस्याएं सीएम ने सुनी और अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में समाधान कराएं और पीड़ित से फीडबैक लें। सीएम ने कहा कि जन-जन की सेवा,सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है।सरकार पहले दिन से ही निरंतर इसी धारणा के साथ कार्य कर रही है। 

सोमवार सुबह जनता दर्शन में यूपी से 50 से ज्यादा पीड़ित पहुंचे। सीएम योगी खुद सभी के पास गए,उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया।जनता दर्शन में लोग पुलिस,बिजली,आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद आदि की समस्या को लेकर पहुंचे।

बुलंदशहर के सीआरपीएफ जवान जमीन विवाद से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा।इस पर सीएम योगी ने सीआरपीएफ जवान से कहा कि आप निश्चिंत होकर ड्यूटी कीजिये, समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए।जांच कराएंगे और प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई भी करेंगे। 

सीएम योगी ने जनता दर्शन में पीड़ितों के साथ आए बच्चों का हालचाल जाना।नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और अपनत्व का अहसास कराया।सीएम ने सभी बच्चों को चॉकलेट दी और कहा कि खूब पढ़ो-जमकर खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो।

More news