ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाली स्वदेशी मिसाइल ब्रह्मोस की लखनऊ में बनी खेप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को हरी झंडी दिखाई।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह मिसाइल भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी का क्षण है,मेरे लिए खासतौर से।क्योंकि ये स्वदेशी तकनीक पर आधारित मिसाइल है।हमको प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के संकल्प को पूरा करने और रक्षा मंत्री की उपस्थिति में स्वदेशी तकनीक पर आधारित ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला।
सीएम योगी ने कहा कि इसका अर्थ है कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के माध्यम से भारत अब न केवल अपनी सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है,बल्कि दुनिया भर के अपने मित्र देशों की सुरक्षा को भी पूरा करने में सक्षम है।
सीएम योगी ने कहा कि जहां भी डिफेंस लैंड को जरूरत पड़ेगी,वहां यूपी दिल खोलकर जमीन देगा।यही धरती माता चाहती हैं।जमीन का सदुपयोग होना चाहिए। सीएम ने कहा कि मैंने डीआरडीओ को कहा है कि आपको जितनी भी जमीन चाहिए यूपी में मिलेगी।हमारी कैबिनेट ने फ्री में जमीन मुहैया कराने का फैसला किया था। अब देखिए यूपी की धरती सोना बन रही है।
कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है।लखनऊ डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है। मैंने पांच महीने पहले ब्रह्मोस यूनिट का उ्दघाटन किया था,आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई। यह आम बात नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारी आदत बन चुकी है।दुनिया ने भारत की ताकत को माना है। देश को ये विश्वास है कि अब हम बहुत मजबूत हो चुके हैं। मैं बता दूं कि जब भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, अब आगे आप लोग समझदार है।