मऊ में पटाखा फोड़ने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,पूजा पंडाल के पास हुई वारदात
मऊ में पटाखा फोड़ने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या,पूजा पंडाल के पास हुई वारदात

21 Oct 2025 |   38



 

म‌ऊ।उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में सोमवार देर रात पूजा पंडाल के सामने ही दीवाली पर पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले।इसी दौरान लाठी-डंडे से एक युवक की बेरहमी से पिटाई करके मौत के घाट उतार दिया गया।मारे गए युवक के परिजनों की तहरीर पर सात नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।इसमें आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार‌ कटिहारी गांव के पश्चिमी तरफ लक्ष्मी पूजा के लिए पूजा पंडाल स्थापित किया गया था।पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडा और धारदार हथियार के साथ आमने-सामने हो गए।जमकर ईंट-पत्थर लाठी-डंडे से खूनी संघर्ष हो गया। 21 वर्षीय अजय चौहान को लाठी-डंडे से बड़ी बेरहमी से पीटा गया।अजय को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार,क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

घोसी कोतवाल प्रमेंन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बाबत सात नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी आशीष समेत तीन आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पल-पल की गतिविधि पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रख रहे हैं।

More news