एमडी की बिजली विभाग के चार इंजीनियरों पर गिरी गाज,एक्सईएन,एसडीओ समेत 117 अफसरों पर कार्रवाई
एमडी की बिजली विभाग के चार इंजीनियरों पर गिरी गाज,एक्सईएन,एसडीओ समेत 117 अफसरों पर कार्रवाई

20 Oct 2025 |   34



 

वाराणसी।पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार की चार अभियंताओं पर गाज गिरी है।एमडी ने चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।वहीं 117 अभियंताओं पर कार्रवाई हुई है। 16 अभियंताओं को चार्जशीट दी गई,जबकि 97 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।इसमें अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता,उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता शामिल हैं।

पूर्वांचल-डिस्कॉम की रिपोर्ट के अुनसार निलंबित होने वालों में चार जेई शामिल है।इसके अलवा 62 अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 78 अवर अभियंताओं को आरोप पत्र दिया गया।सात एसडीओ को कारण बताओ नोटिस और एक एसडीओ को चार्जशीट दी गई। 22 अधिशासी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस और तीन अधिशासी अभियंताओं को आरोप पत्र जारी किया गया।छह अधीक्षण अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।सबसे अधिक कार्रवाई वाराणसी, आजमगढ़,गोरखपुर में हुई है।विभागीय कार्रवाई में लापरवाही की शिकायत मिलने पर अधिकारी दंडित किये गए हैं।

More news