यूपी पुलिस स्मृति दिवस:सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि,तीन दिवगंत वीरों की पत्नियों को किया सम्मानित
पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण:सीएम योगी
ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।इस मौके पर वीरगति को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की पत्नियों को सीएम योगी ने सम्मानित किया। इसमें एसटीएफ के सुनील कुमार,जौनपुर के आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह और गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के आरक्षी सौरभ कुमार की पत्नियां शामिल हैं।
सीएम योगी ने कहा कि अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी राज्य पुलिस बल के सदस्यों ने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए अपराध नियंत्रण,कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव स्थापित करने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन पर सीएम योगी ने पुलिस की प्रशंसा की।सीएम ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा बलों,अन्य सुरक्षा बलों और प्रशासन ने अभूतपूर्व समर्पण और अनुशासन का परिचय देते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्था के उत्कृष्ट मानक स्थापित किए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हम नई पीढ़ी की नई पुलिस तैयार करने पर जोर दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस साल पुलिस विभाग का बजट पांच प्रतिशत बढ़ाया गया है। कुल 40661 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि
उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है।पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि।