कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीकेज, मच गया हड़कंप,वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीकेज, मच गया हड़कंप,वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

22 Oct 2025 |   35



 

वाराणसी।कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में फ्यूल लीकेज की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया।क्रू मेंबर ने तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी को दी और फ्लाइट को उतारने की इजाजत मांगी।एटीसी से हरी झंडी मिलते ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।इस दौरान अचानक फ्लाइट में आई खराबी की जानकारी मिलने और फ्लाइट के वाराणसी में उतरने की सूचना पर यात्रियों में भी दहशत की स्थिति देखी गई।

बताया जाता है कि इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-551 लगभग 166 यात्रियों को लेकर कोलकाता से श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी।इसी बीच चालक दल को फ्लाइट में फ्यूल लीकेज की जानकारी हुई।चालक दल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।एटीसी ने फौरन अनुमति दी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई पर सुरक्षित उतार लिया गया।

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला गया।सुरक्षा जांच और मरम्मत के लिए फ्लाइट को लगभग दो घंटे तक एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) पर ही खड़ा रखा गया। अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग के कारण यात्रियों में दहशत की स्थिति रही।

More news