गजब:चित्रकूट के ऐतिहासिक गधे मेले में एक लाख में बिका सनी तो 70 हजार का सनी,राजस्थान और बिहार से पहुंचे खरीदार
गजब:चित्रकूट के ऐतिहासिक गधे मेले में एक लाख में बिका सनी तो 70 हजार का सनी,राजस्थान और बिहार से पहुंचे खरीदार

23 Oct 2025 |   44



 

चित्रकूट।प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में दीपदान मेले के चौथे दिन मंदाकिनी नदी के तट पर गधों का ऐतिहासिक मेला लगा।इस मेले में गधे बहुत महंगे दाम पर बिके।मेले में राजस्थान,बिहार और हरियाणा से भी कारोबारी और खरीदार पहुंचे।मेले में सनी नाम का गधा सबसे अधिक 1.05 लाख रुपये में बिका।वही सलमान नाम के गधे को 70 हजार रुपये में खरीदा गया।

चित्रकूट में औरंगजेब के समय से लग रहा है गधों का मेला

बता दें कि चित्रकूट में गधों का मेला मुगल शासक औरंगजेब के समय से लग रहा है।दीपदान के दूसरे दिन मंदाकिनी नदी तट पर गधों का बाजार सजता है।मेले में मध्य प्रदेश,राजस्थान,बिहार, हरियाणा आदि राज्यों से कारोबारी और खरीदार पहुंचते हैं।अधिकतर तंदुरुस्त और अच्छे गधों को अच्छे दाम से बेचने के लिए कारोबारी गधों का नाम फिल्मी सितारों का रख लेते है।इस बार शाहरुख नाम का गधा 70 हजार रुपये में बिका है। जबकि सलमान की बोली 90 हजार रखी गई। बाद में कारोबारी ने उसे 70 हजार में बेच दिया। सबसे अधिक महंगा सनी नाम का गधा एक लाख पांच हजार रुपये में बिका। हालांकि इसकी कीमत कारोबारी डेढ़ लाख रुपये मांग रहा था।

जानें मेला आयोजक ने क्या कहा

मेला आयोजक रमेश पांडेय कहते हैं कि अब नया जमाना आ गया है।समय के साथ काफी बदलाव हुआ है।खच्चरों की खरीदारी ज्यादातर वह लोग करते हैं, जो निर्माण सामग्री ढोते हैं।अब ज्यादातर युवा वर्ग इस तरह के कार्यों से मुंह मोड़ रहा है,जिससे मेला हर साल कमजोर होता जा रहा है।एक दशक पहले तक कई हजार की संख्या में गधे बिक्री के लिए दूसरे प्रांतों से आते रहे हैं,लेकिन मौजूदा समय पर अब यह संख्या सिमटकर सैकड़ों में रह गई है।कारोबारी भी बहुत कम आने लगे हैं, क्योंकि अच्छे रेट के साथ बिक्री का अभाव हो गया है।

More news