मथुरा।वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर का हाल ही में खजाना खोला गया।उम्मीद के विपरीत खजाना खाली मिलने पर सवाल खड़े होने लगे हैं।खाली खजाने का मुद्दा 29 अक्तूबर को हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में गूंजेगा।बैठक में हाईपावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा उच्चस्तरीय जांच कराने का भी निर्णय लिया जा सकता है।इसके साथ ही बीते 54 वर्षों में आराध्य की सेवार्थ प्रबंध कमेटी को प्राप्त होने वाले आभूषण- शृंगार आदि को सूचीबद्ध करने पर भी विचार किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में खजाना खुलने की बहु प्रतिक्षित प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। उम्मीद के विपरीत खजाना लगभग पूरी तरह खाली पाए जाने पर कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने जहां 29 अक्तूबर की बैठक में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाए जाने की बात कही है।वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास मंच के नेता दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी।
अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद के संस्थापक इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का आग्रह हाईपावर्ड कमेटी से किया है। बहुत से समाजसेवियों ने भी इस मुद्दे की सघन पड़ताल की जरूरत जताई है। इसी को देखते हुए आगामी 29 अक्तूबर को होने वाली हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में खजाने का मुद्दा गरमाने की चर्चाएं हैं।