संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा की जब्त जमीन पर सीओ ऑफिस बनाने की तैयारी
संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा की जब्त जमीन पर सीओ ऑफिस बनाने की तैयारी

24 Oct 2025 |   36



 

संभल।उत्तर प्रदेश के संभल में बीते साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा हुई थी।हिंसा का मास्टरमाइंड अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की जब्त की गई जमीन पर सीओ असमोली का ऑफिस बनाने की तैयारी है।सीओ ऑफिस बनाने की पुलिस अफसरों की मंशा है।शारिक साठा की जब्त की गई जमीन का आवंटन पुलिस के पक्ष में हो,इसके लिए पुलिस अफसरों ने न्यायालय से आग्रह किया गया है।आग्रह पर न्यायालय द्वारा जमीन आवंटित किए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को संभल में हिंसा हुई थी।इस हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी और पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।हिंसा के बाद सामने आया था कि विदेश में बैठे अतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा हिंसा का मास्टरमाइंड था।शारिक साठा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, जिसमें शारिक साठा की संभल-हसनपुर मार्ग पर हिंदूपुरा खेड़ा स्थित जमीन को जब्त किया गया था। हिंदूपुरा खेड़ा संवेदनशील क्षेत्र है,ऐसे में अफसर इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में हैं।इसी क्रम में शारिक साठा की जब्त की गई भूमि पर सीओ असमोली का ऑफिस बनाने की मंशा है। ऐसे में पुलिस ने न्यायालय से आग्रह किया है कि शारिक साठा की उस जमीन को पुलिस को आवंटित कर दिया जाए।

 एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि न्यायालय से आग्रह किया गया है, जैसे ही भूमि आवंटित होगी तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

More news