ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए मायावती ने बसपा में मंडलीय व्यवस्था को खत्म कर जोनल व्यवस्था को लागू किया है।हर दो मंडल पर एक जोन बनाया गया है।यूपी को कुल नौ जोन में बांटा गया है,हर जोन में दो-दो प्रभारी बनाए गए हैं।एक प्रमुख और एक सहायक प्रभारी बनाया गया है।
बसपा मुखिया मायावती के निर्देश पर मंडल व्यवस्था को खत्म कर जोन व्यवस्था को लागू कर दिया गया है।घनश्याम चंद्र खरवार को गोरखपुर,अयोध्या और लखनऊ जोन का मुख्य प्रभारी बनाया गया है।गया चरण दिनकर को प्रयागराज जोन का मुख्य प्रभारी और विजय प्रताप को सहायक प्रभारी बनाया गया है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मिर्जापुर का मुख्य प्रभारी और गुड्डू राम को सहायक प्रभारी बनाया गया है।बता दें कि पहले भी मंडल और जोन व्यवस्थाएं लागू की जा चुकी हैं।मायावती समय-समय पर रणनीति के अनुसार व्यवस्था में बदलाव करती हैं।बरहाल संगठन को मजबूत करने के लिए बसपा पूरा जोर लगा रही है।
बसपा मुखिया मायावती के निर्देश पर कानपुर और लखनऊ मंडल प्रभारी समसुद्दीन राईन को पार्टी से निकाल दिया गया है।बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने गुरुवार को अनुशासनहीनता और गुटबाजी करने के आरोप में समसुद्दीन को पार्टी से निकालने की सूचना जारी की।समसुद्दीन को बुधवार को ही कानपुर और लखनऊ मंडल का प्रभारी बनाया गया था।बताया जा रहा है कि मायावती का फोन न उठाना समसुद्दीन को मंहगा पड़ गया।