कौन हैं आईपीएस आशना चौधरी,जिन्होंने मथुरा के स्पा सेंटरों पर छापा मारकर मचाया हड़कंप
कौन हैं आईपीएस आशना चौधरी,जिन्होंने मथुरा के स्पा सेंटरों पर छापा मारकर मचाया हड़कंप

25 Oct 2025 |   36



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पिलखुवा निवासी आशना चौधरी ने कम उम्र में अपनी मेहनत और लगन के दम पर यूपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की।आशना ने तीन प्रयासों के बाद ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल कर आईपीएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया। आशना के संघर्ष और समर्पण की कहानी आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

जानें कौन हैं आशना चौधरी

आशना चौधरी एक प्रतिभाशाली आईपीएस अधिकारी हैं। आशना का जन्म 28 अगस्त 1998 को हापुड़ में हुआ था। आशना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल (पिलखुवा), सेंट मैरी स्कूल (उदयपुर) और दिल्ली पब्लिक स्कूल (गाज़ियाबाद) से पूरी की। 12वीं में आशना ने 96.5% अंक हासिल किए।इसके बाद आशना ने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। आशना की यह मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि यूपीएससी की तैयारी में भी बहुत मददगार साबित हुई।

आशना को तीन प्रयासों के बाद मिली सफलता

आशना चौधरी ने यूपीएससी की तैयारी अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद शुरू की थी। आशना का पहला प्रयास 2020 में असफल रहा।दूसरे प्रयास में केवल 2.5 अंकों की कमी से सफलता से चूक गईं थीं,लेकिन तीसरे प्रयास में 2022 में आशना ने पूरी मेहनत और रणनीति बदलकर तैयारी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल की। आशना को कुल 992 अंक मिले,जिनमें 827 अंक लिखित परीक्षा में और 165 अंक इंटरव्यू में शामिल थे।

आईएएस की जगह आईपीएस चुना

अपनी रैंक के आधार पर आशना चौधरी आईएएस अधिकारी भी बन सकती थीं,लेकिन आशना ने आईपीएस सेवा को चुना। आशना का मानना है कि पुलिस सेवा उन्हें सीधे लोगों से जुड़कर समाज में न्याय और सुरक्षा प्रदान करने का अवसर देती है।

आशना का जीवनसाथी भी हैं यूपीएससी टॉपर

आशना चौधरी की शादी आईएएस अधिकारी अभिनव सिवाच से हुई,जिन्होंने यूपीएससी 2022 में ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल की थी।दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई और समय के साथ रिश्ता शादी में बदल गया।अभिनव फिलहाल हरियाणा कैडर में कार्यरत हैं।

आशना सोशल मीडिया पर भी चर्चित

आशना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं,उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.63 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। आशना अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन की झलकियां साझा करती रहती हैं,जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं।

आशना के नेतृत्व में मथुरा में स्पा सेंटरों पर पड़ा छापा

मथुरा जिले में सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को विकास बाजार के दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई।इस कार्रवाई में पांच युवक और छह युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया और मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।ये स्पा सेंटर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थे।आशना चौधरी की टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण अफरा-तफरी मचने के बावजूद सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया।

More news