संभल।उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को संभल फाइल्स न बनाने के लिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अमित जानी मुरादाबाद से संभल जा रहे थे,तभी उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया।फोन करने वाले ने खुद को कश्मीर निवासी शब्बीर बताया और धमकी दी कि अगर उन्होंने संभल की हकीकत पर फिल्म बनाने की कोशिश की तो वह उन्हें बम से उड़ा देंगे। अमित जानी ने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय और यूपी पुलिस से की है।अमित ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की है।बता दें कि अमित जानी उदयपुर फाइल्स बना चुके हैं और अब संभल फाइल्स फिल्म बना रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए अमित जानी ने कहा कि कश्मीर के शब्बीर नाम के एक व्यक्ति ने मुझे फोन पर धमकी दी कि अगर मैं संभल की हकीकत पर फिल्म बनाऊंगा तो मुझे बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार जा रहे हैं, वहीं तुम्हें उड़ा दूंगा।
अमित जानी ने कहा कि वह किसी भी धमकी से नहीं डरते और फिल्म जरूर बनाएंगे।इस देश में अभिव्यक्ति की आजादी है और मैं सच दिखाने से पीछे नहीं हटूंगा।अमित जानी ने कहा कि मैंने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय और पुलिस से की है।
बता दें कि संभल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर टीम धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए कॉल डिटेल्स जुटाने में जुटी है।प्रशासन ने अमित जानी की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।