माघ मेले तक बंद नहीं होगा शास्त्री पुल,ट्रैफिक पुलिस से नहीं मिली इजाजत,बदलना पड़ा पीडब्ल्यूडी को फैसला
माघ मेले तक बंद नहीं होगा शास्त्री पुल,ट्रैफिक पुलिस से नहीं मिली इजाजत,बदलना पड़ा पीडब्ल्यूडी को फैसला

03 Nov 2025 |   48



 

प्रयागराज।संगम नगरी में गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल की मरम्मत के लिए 3 से 28 नवंबर तक एक लेन बंद करने के फैसले को टाल दिया गया है।यह निर्णय माघ मेले की संभावित भीड़ और जाम को देखते हुए लिया गया है।शास्त्री पुल को मरम्मत के लिए 3 से 28 नवंबर तक बंद करने का प्लान था।

अब माघ मेला खत्म होने के बाद शास्त्री पुल की मरम्मत का कार्य होगा।पुल की एक लेने बंद न करने के फैसले से झूंसी और वाराणसी से आने वाले लाखों लोगों को राहत मिली है। यह पुल पूर्वांचल के जिलों को भी प्रयागराज से जोड़ता है। रोज इस पुल से हजारों वाहन इससे गुजरते हैं।

लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल के ज्वाइंट रिपेयरिंग का काम करने का निर्णय लिया गया था।कहा गया था कि शुरुआत में अलोपीबाग से झूंसी की ओर जाने वाली लेन को बंद किया जाएगा।काम पूरा होने के बाद दूसरी लेन पर मरम्मत शुरू होगी।इस दौरान पुल से केवल एक दिशा में ही आवागमन होगा, जिससे ट्रैफिक दबाव और जाम लगने की आशंका थी।

डीसीपी यातायात नीरज पांडेय ने बताया कि तीन से 28 नवंबर 2025 के बीच शास्त्री पुल की एक लेन को बंद कर डामर डालकर रोड मरम्मत और ज्वाइंट रिपेयर के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनुमति मांगी थी। डीसीपी यातायात ने बताया कि आगे जनवरी 2026 में माघ मेला लगेगा,जिसको देखते हुए विभाग ने यातायात का दबाव पुल पर बढ़ने की बात कही।बैठक के बाद इस फैसले को फिलहाल माघ मेले के संपन्न होने तक टाल दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी खंड-तीन के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य की तैयारी पूरी कर ली गई थी,लेकिन यातायात पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण इसे टाल दिया गया है।

बता दें कि माघ मेला हिन्दुओं का सर्वाधिक प्रिय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेला है।हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति के दिन माघ महीने में यह मेला आयोजित होता है। यह भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों में मनाया जाता है। नदी या सागर स्नान इसका मुख्य उद्देश्य होता है।

More news