उनको पहचानिए जो योजनाओं का सबसे पहले लाभ लेते हैं और वंदे मातरम का विरोध करते हैं:सीएम योगी
उनको पहचानिए जो योजनाओं का सबसे पहले लाभ लेते हैं और वंदे मातरम का विरोध करते हैं:सीएम योगी

11 Nov 2025 |   23



 

बाराबंकी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने जनसभा को किया।मंच पर आते ही सीएम ने सियावर रामचंद्र की जय के साथ संबोधन शुरू किया। 

सीएम योगी ने कहा है कि जो वंदे मातरम का विरोध करते है उनके चेहरे पहचानिए,ये वही लोग है जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहली कतार में खड़े होते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस तो चाहती ही नहीं थी कि लौह पुरुष सरदार पटेल का सम्मान हो।सीएम ने कहा कि आपसी मनमुटाव हो सकता है। मगर राष्ट्रीय एकता की बात हो तो सब एक हों,मतभेद भूलें। 

बता दें कि सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह लगभग 10:30 बजे फतेहपुर स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरा,जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने हेलीपैड के पास डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सीएम कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए,जहां सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित विशाल समारोह में मंच से संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएम योगी द्वारा 1734 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इनमें सड़क,शिक्षा,सिंचाई,स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।सीएम द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। मंच पर पहुंचने के बाद भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया। सीएम को सुनने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ जुटी हुई थी। 

इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा,क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा,जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल,कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य मौजूद रहे।

More news