वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आध्यात्मिक नगरी काशी में हैं।गुरुवार को सीएम बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कालभैरव का दर्शन- पूजन किए।इसके बाद सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका का भी निरीक्षण किया।
इससे पहले सीएम योगी ने बुधवार शाम नमो घाट पर पहला दीया जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ किया। इसके बाद काशी के अर्धचंद्राकार घाट, कुंड और तालाब दीयों से जगमग हो उठे। सीएम ने क्रूज पर सवार होकर मां गंगा की आभा निहारी और गंगा आरती देखी। चेतसिंह घाट जाकर थ्री डी शो भी देखा।
सीएम योगी को अपने बीच पाकर श्रद्धालु उत्साहित दिखे और हर-हर महादेव का जयघोष करते रहे। सीएम ने हाथ हिलाकर काशी की जनता और पर्यटकों का अभिवादन किया।