ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए भीषण धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस और एटीएस की टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है।तीनों से गुप्त जगह पर रखा गया और पूछताछ की जा रही है। वहीं दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्थिति की समीक्षा की।
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में डाॅक्टर परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू कश्मीर पुलिस,एटीएस और लखनऊ पुलिस ने दबिश दी,लेकिन परवेज नहीं मिला।टीमें सुबह सात बजे से मौजूद रहीं।अलीगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा कि मड़ियांव में जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है,जिस घर में छानबीन की गई है वो डॉ. परवेज अहमद अंसारी का है।
बता दें कि सोमवार को दिल्ली धमाके के बाद ही यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों,जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं। गश्त, चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।साथ ही रेलवे स्टेशन,बस अड्डों और बाजारों में भी सुरक्षा बाढ़ की गई।अधिकारियों ने लोगों से अपील की गई है कि वे किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।