गोवंश काटने वाले की काट दो गर्दन, लखनऊ में किसी की हैसियत नहीं, जो मेरी बात काट दे:नंदकिशोर गुर्जर 
गोवंश काटने वाले की काट दो गर्दन, लखनऊ में किसी की हैसियत नहीं, जो मेरी बात काट दे:नंदकिशोर गुर्जर 

17 Nov 2025 |   18



 

सहारनपुर।सहारनपुर में रणदेवा गांव के प्यारे जी महाराज मंदिर में सोमवार को सनातन चेतना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे गाजियाबाद के लोनी भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यदि कोई गोवंश काटने वाला मिल जाए, तो उसकी गर्दन काट दो। तुम्हें अपनी मां की रक्षा करनी चाहिए।हिंदुओं को अब जागना होगा,हिंदू अपने बारे में गलत बातें सुनकर भी चुप ही रहता है। 
 
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कुछ लोग अपनी मनमर्जी के अनुसार मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं।मौर्य घूम-घूम कर देशभर में देवी देवताओं का मजाक उड़ा रहा है और हिंदू केवल सुनते हैं। यह चुप रहने का समय नहीं है। हिंदुओं को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। 
 

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अगर कोई गोवंश काटने वाला मिल जाए तो उसके सामने हाथ नहीं जोड़ने, बल्कि उसी समय उसकी गर्दन काट देनी चाहिए। ताकि उसे तुरंत सख्त सजा मिले सके। ऐसा करने से हमने कानून अपने हाथ में भी नहीं लिया। प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है कि वह अपनी मां की रक्षा करे। 
 

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। एक समुदाय के लोगों की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। कैराना में यदि हिंदू इकट्ठे होकर वोट देते तो आपका सांसद एक हिंदू ही होता। ये लोग हिंदुओं पर हावी न हो पाते। 
 

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अपने आसपास वाल्मीकि, पासी समाज के लोगों को बसाओ। कश्मीर में कांग्रेस जिहादियों को अपने पैसे देकर हवाई यात्राएं कराती है। इसके बाद वह हिंदू विरोधी कार्य करते हैं।
 
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लखनऊ में किसी की हैसियत नहीं है मेरी बात काटने की। मुख्यमंत्री की जितनी चलती है, उससे कम तुम्हारे भाई की भी नहीं चलती।

More news