रामपुर खास में अनवरत बहती रहेगी विकास की गंगा: आराधना मिश्रा
रामपुर खास में अनवरत बहती रहेगी विकास की गंगा: आराधना मिश्रा

28 Jul 2023 |  81



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा



प्रतापगढ़।रामपुर खास विधानसभा की विधायक व कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने उमरपुर में स्वामी करपात्री चौराहे पर गुरुवार को आयोजित समारोह में शामिल हुई।धर्म सम्राट स्वामी करपात्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके पश्चात यहां हाईमास्ट परियोजना की सौगात दी।मोना ने कहा मेरे परिवार का तन-मन धन रामपुर खास की जनता के लिए समर्पित है।जब तक हमारी सांसे चलेगी तब तक रामपुर खास का विकास निरंतर होता रहेगा।

विधायक मोना ने कहा कि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी चौराहे पर हाईमॉस्ट से जहां प्रतिमा चमकती रहेगी। वहीं आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके पश्चात विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर भटनी में पानी की खराब पड़ी टंकी को रिबोर कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने की घोषणा की।मोना ने भटनी व केदौरा गांव में सड़़क जल्द ही बनवाये जाने की घोषणा भी की।विधायक की ओर से सौगात दिये जाने के ऐलान के बाद ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

विधायक मोना ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के प्रयास से रामपुर खास के चतुर्दिक विकास कराए जाने की बात कही।इसके साथ ही इसके बाद अलीपुर उमरपुर गांव के लोगों की समस्याओं को भी सुना।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालजी यादव,राकेश प्रधान,राकेश सिंह, राम जी, रूपनाथ पटेल, ओम प्रकाश यादव, रेशम लाल जायसवाल, अजमेरी खान,संतोष मौर्य ,सोनू तिवारी,अवधेश सिंह,आलोक पटेल,प्रमोद पटेल, महंत दुबे,राजू सिंह मक्खन, लाल साहू,डॉक्टर नन्हे लाल यादव,संतोष कुमार मौर्य, ओम प्रकाश पटेल ,जिला पंचायत सदस्य रघुनाथ सरोज, आशीष उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

More news