मंदिर परिसर में शनिदेव की मूर्ति हुई खंडित,श्रद्वालुओं में आक्रोश
मंदिर परिसर में शनिदेव की मूर्ति हुई खंडित,श्रद्वालुओं में आक्रोश

08 Apr 2025 |  104



रिपोर्ट-राजीव तिवारी

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर तियाई स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने भगवान शनिदेव की श्रद्वालुओं ने मूर्ति स्थापित कर रखी थी।सोमवार सुबह जब मंदिर परिसर में श्रद्वालु पहुंचे तब वह चबूतरे के पास शनिदेव की मूर्ति खंडित मिली।मूर्ति को कई टुकड़ों में देखकर श्रद्वालुओं मे आक्रोश पनप उठा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने जांच करते हुए वहां घूम रहे एक विक्षिप्त को हिरासत में ले लिया।पुलिस को आशंका है कि सम्भवतः विक्षिप्त ने ही ऐसा कृत्य किया हो।वहीं गांव के लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।कुछ ही देर में मौके पर करणी सेना के अध्यक्ष विनोद सिंह भी कार्यकर्ताओं के पहुंच ग‌ए।

करणी सेना ने पुलिस प्रशासन से नई मूर्ति लगवाए जाने की मांग रखी।लालगंज कोतवाल नीरज यादव और चौकी इंचार्ज विवेक यादव भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया।वहीं पुलिस ने खंडित मूर्ति को सई नदी में विसर्जित करवा दिया।

कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि यह एक विक्षिप्त का कृत्य है। वहीं स्थानीय व्यापारियों द्वारा सहयोग राशि एकत्रित कर शनिदेव की नई मूर्ति का प्रबंध किया गया है।मंगलवार को नई मूर्ति का पूजन अर्चन के साथ स्थापित कराया जायेगा।

More news