ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
प्रतापगढ़। मोहनगंज के बढ़नी में राजकीय प्रयास विद्यालय में सोमवार को सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य और विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने दिव्यांगों को 338 निःशुल्क ट्राइसाइकिल, 22 स्मार्ट केन और 8 एडीएल किट वितरण किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायकगण और अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाते हुए कहा कि समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का निरान्तर प्रयास किया जा रहा है।दिव्यांग एक अपने में और कैसे सशक्त हो इस पर प्रकाश डाला गया।साथ ही दिव्यांग किसी भी प्रकार से हतोत्साहित न हो क्योकि मन के हारे हार है मन के जीते जीत रूपी मूलमंत्र दिया गया।
सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के आधार पर सरकार एवं विभाग प्रयासरत है।
विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीघ्र ही मोट्रराइज्ड ट्राइसाइकिल सरकार और विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।मुख्य विकास अधिकारी दयाराम यादव ने दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करते हुए दिव्यांगजनो का उत्साहवर्धन किया गया।
जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांगजनों को ग्रामीण और ब्लाॅक स्तर पर यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर समास्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्या ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम के उपरान्त विधायकगण द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश चौधरी द्वारा अतिथिगणों और दिव्यांगजनो धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीनारायण यादव विद्यालय के सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।