राजीव कुमार तिवारी
प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में कस्बे के घनी बस्ती में संचालित हो रहे एक होटल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर उसे जेल भेज दिया है।वहीं घटना में दुष्कर्म और पास्को एक्ट और धमकी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।सरेबाजार होटल में नाबालिग छात्रा के साथ जबरिया कई बार दुष्कर्म की वारदात को लेकर इलाके में भी हडकंप मच गया। बाजार में लोग घटना को लेकर रविवार को दांतोंतले उंगली दबाते हुए दिखे।
लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय छात्रा लालगंज बाजार के एक कॉलेज में इण्टरमीडिएट की छात्रा है।सगरा सुंदरपुर निवासी आरोपी अनूप जायसवाल पुत्र बाबूलाल जायसवाल ने छात्रा को अपना मोबाइल नंबर दिया।बीते 9 जून को सुबह लगभग 11 बजे आरोपी अनूप ने नाबालिग को लालगंज जलेशरगंज मार्ग स्थित टनाटन होटल में नाश्ते के बहाने ले गया।अनूप ने होटल में छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया।इसके कुछ दिन बाद अनूप ने छात्रा को दबाव में लेकर दोबारा टनाटन होटल में ले गया और उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया।छात्रा ने इसका विरोध किया तब अनूप ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी।इससे परेशान छात्रा ने मां को रोते बिलखते आपबीती सुनाई।पीड़िता ने पहले लीलापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी।थाना क्षेत्र न होने का हवाला देकर लीलापुर पुलिस ने पीड़िता को वापस कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने शनिवार को लालगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी।नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात होटल में सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार फोर्स के साथ होटल पहुंचकर दबिश दी। पुलिस ने घंटो होटल के अभिलेखों और सीसी फुटेज को खंगाला।
पुलिस होटल मैनेजर को भी पूछतांछ के लिए कोतवाली ले आयी। पुलिस ने जब कड़ाई की तो मैनेजर ने पुलिस को होटल का सीसी फुटेज सौंपा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अनूप जायसवाल के खिलाफ शनिवार की देर रात दुष्कर्म,धमकी और पास्को एक्ट का केस दर्ज किया है। रविवार को अनूप को पुलिस ने जेल भेज दिया।
बाजार में होटल में दुष्कर्म की बात जंगल में आग की तरह फैल गयी।रसूखदार होटल मालिक ने भी घटना को दबाने व छिपाने का भरसक प्रयास किया। पुलिस के कड़े रूख को देख होटल मालिक ने चुप्पी साध ली। टनाटन होटल का संचालक क्षेत्रीय स्तर पर राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल बताया जाता है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपी को जेल भेजा गया है।