8 अक्टूबर को सांगीपुर ग्राम में लगेगी मनरेगा चौपाल,लोकपाल समाज शेखर करेंगे जन सुनवाई व निरीक्षण
8 अक्टूबर को सांगीपुर ग्राम में लगेगी मनरेगा चौपाल,लोकपाल समाज शेखर करेंगे जन सुनवाई व निरीक्षण

05 Oct 2025 |   73



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा 
 

प्रतापगढ़।विकास खंड सांगीपुर के ग्राम पंचायत सांगीपुर (भैरवन) में 8 अक्टूबर को ग्राम सभा की खुली बैठक होगी। बैठक में मनरेगा शिकायतों की जन सुनवाई लोकपाल मनरेगा समाज शेखर द्वारा होगी।ग्राम के शिकायतकर्ता संजय गिरी की शिकायतों का ब्लाॅक और ग्राम स्तरीय मनरेगा कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण कर आवश्यक निर्णय लेंगे। 

लोकपाल कार्यालय द्वारा इस संबंध में बीडीओ सांगीपुर को आवश्यक निर्देश दिया गया है।ग्राम पंचायत में पंचायत भवन अथवा सार्वजनिक स्थल पर नियमानुसार गांव सभा की बैठक बुलाने और सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्बन्धित मनरेगा कर्मियों को उपस्थित रह कर सहयोग करने के दिशा निर्देश दिया गया है। 

सामान्य अनुशासन के लिए स्थानीय थाने को लिखित सूचना देने और स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्था में सहयोग के लिए बीडीओ और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया है। लोकपाल समाज शेखर ने सभी ग्राम वासियों से 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ग्राम सभा की बैठक व निरीक्षण में प्रतिभाग कर सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

More news