प्रतापगढ़।संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है।सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी क्षेत्र की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने नहीं देगी और जो ऐसा करने की कोशिश करेगा,उसे खुद पलायन करना पड़ेगा। बता दें कि यह बयान साफ तौर पर दर्शाता है कि योगी सरकार इस मुद्दे को लेकर कितनी गंभीर है और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना चाहती है।
दरअसल शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने संभल मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनके शासनकाल में चुन चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था।सीएम ने आरोप लगाया कि पहले की सरकारें जानबूझकर हिंदुओं की डेमोग्राफी को कम करके उन पर अत्याचार करवाती थीं और दंगे कराकर क्षेत्रों को हिंदू विहीन बना देती थीं।
सीएम योगी ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार है,जो किसी भी क्षेत्र की डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी,जो कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा,उसे खुद प्रदेश और जिले से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा,क्योंकि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है,अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।पुलिस लाइन में हेलीकाॅप्टर लैंड करने के बाद सीएम सबसे पहले बेल्हा देवी धाम पहुंचकर दर्शन किया,इसके बाद शहर के जीआईसी मैदान पहुंचे,जहां सीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
प्रतापगढ़ वासियों को सीएम योगी ने लगभग 550 करोड़ की 116 परियोजनाओं की सौगात दी।सीएम ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपी।साथ ही सीएम ने छात्रों को लैपटॉप वितरित किया।योजना के लाभार्थियों को 25-25 हज़ार का ऋण चेक वितरित किया।
सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में दंगा होता था और आज माफिया मुक्त प्रदेश हो रहा है।अगर कोई बेटी बहन की इज्जत पर हाथ डालता है तो उसका अगले चौराहे पर काम तमाम हो जाता है।बेटियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। आज संतुष्टिकरण का लेवल बढ़ा है,जिससे व्यापारी निर्भीक होकर काम कर रहे हैं।