
ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
कुंडा,प्रतापगढ़।बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के धंधवल, लखपेड़ा,चौरंग,कोडरी,गुजवर,पुरैली मकदूमपुर,नेवादा खुर्द समेत कई गांवों में मंगलवार को जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी,बाबागंज विधायक विनोद सरोज,जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल,पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर यादव,पूर्व प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी गोपाल जी ने कहा कि जनसत्ता पार्टी जातिवाद नहीं,बल्कि विकास की राजनीति करती है। गोपाल जी ने कहा कि पार्टी बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास कर रही है।क्षेत्र में जितनी सड़कें और विकास कार्य हुए हैं,वे जनसत्ता पार्टी की देन हैं।
गोपाल जी ने कहा कि पूर्व सांसदों को क्षेत्र की स्थिति तक की जानकारी नहीं थी,जबकि जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया क्षेत्र के लोगों को अपना परिवार मानकर उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।
इस मौके पर प्रमुख पति रामजस सरोज,पंकज यादव,संदीप शुक्ला,ओमानंद द्विवेदी,अजय सिंह, कुंवर राजवर्धन सिंह, सूरज मिश्रा,पूर्व प्रधान लवकुश शुक्ला,शिवलाल सरोज,राजू यादव,राम सिंह यादव,मोहम्मद दानिश,अनुपम निर्मल,ईशु शुक्ला,मोहम्मद आमिर,युवराज सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
|