ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
प्रतापगढ़।कुंडा विधानसभा के परानुपुर गांव में श्री रामकथा के पूर्व आज शुक्रवार को 5100 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी।कथा स्थल पर बन रहे पंडाल की तैयारियों पूरी हो चुकी है।
श्री रामकथा वर्षों तक की जाएगी याद
परानुपुर गांव में 11 अक्टूबर से होने जा रही श्री रामकथा जो चर्चा बटोरेगी वो वर्षों तक याद की जाएगी।प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में आज कल राजा राजन और आनंद की ही चर्चा है।राजन जी महराज को अपने सम्मुख पाने और उनके मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान करने के लिए लोग व्याकुल है,उन्हें प्रतीक्षा है उस घड़ी की जब विश्व विख्यात कथा वाचक और सनातन के वाहक के सामने बैठकर कथा सुनने का अवसर मिलेगा।कथा आयोजक आनंद पांडे ने जिस युवा अवस्था में अध्यात्म से प्रेरित होकर इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया है,वह अपने में न सिर्फ याद रखा जाएगा बल्कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर एक ख्याति दिलाएगा,जिसकी उन्होंने ने कल्पना भी नहीं की होगी।
राजा भइया का संरक्षण ही किसी कार्यक्रम के सफलता की गारंटी
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया अपने क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम को अगर अपना संरक्षण दे दें तो वो सफल हो जाता है।आनंद पांडे के इस रामकथा आयोजन को राजा भइया का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए इस आयोजन के चरम पर पहुंचने और अपनी अद्भुत छाप छोड़ने के लिए इसका सफल होना तय है।
रामकथा को लेकर लोगों में उत्साह
बता दें कि 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रही राजन महाराज की श्री रामकथा को लेकर लोगों में उत्साह है।जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी कथा श्रवण के लिए आएंगे।प्रतिदिन कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।एसडीएम वाचस्पति सिंह,सीओ अमरनाथ गुप्ता,थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित आदि ने कथा स्थल का बैरिकेडिंग और अग्निशमन की व्यवस्था सहित सुरक्षा इंतजामों की तैयारी पूरी कर ली है।कथा स्थल से अहिबरनपुर,किल्हनापुर,बिजलीपुर सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा श्रृंगवेरपुर धाम जाएगी। आयोजक आनंद पांडेय ने बताया कि जर्मन हैंगर लगाया गया है। 20 बीघे में बन रहे पंडाल में प्रतिदिन 50 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।मुख्य यजमान हनुमान जी महाराज हैं।कथा यजमान अजीत पांडेय और पुष्पा पांडेय हैं।
श्री रामकथा को लेकर युवाओं में उत्साह
श्री रामकथा को लेकर युवाओं में भी उत्साह दिख रहा है।कलश यात्रा में लाखों की संख्या में भीड़ हो सकती है।परानूपुर में श्रीराम कथा के व्यवस्था,पार्किंग स्थल,विद्युत प्रबंधन,एंबुलेंस लिए पंडाल तैयार किया गया है।क्षेत्र के तमाम सक्षम लोग और जनसत्ता दल के नेताओं ने अपने गांव इलाके के लोगों के लिए अपने स्तर से साधन की व्यवस्था किया है, जो रामकथा सुनने वाले लोगों को निःशुल्क कथा स्थल तक पहुंचाएगी।