नशे के काले कारोबार पर प्रतापगढ़ पुलिस का करारा प्रहार, पुलिस ने 33 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
नशे के काले कारोबार पर प्रतापगढ़ पुलिस का करारा प्रहार, पुलिस ने 33 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

30 Sep 2025 |   73



 

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बीते माह भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसा तो बरामदगी का सिलसिला चल पड़ा।पट्टी के बाद अब लीलापुर पुलिस और स्पेशल टीम ने मंगलवार को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 116 ग्राम स्मैक और 25 ग्राम एमडी ड्रग्स,एक मोटरसाइकिल और चार की-पैड मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 33.50 लाख रुपए है।

रायबरेली का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार 

प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय मंगलवार को पुलिस बल के साथ पतुलकी तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग दौरान 32 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ रोहित पुत्र गिरजा शंकर सिंह अजमतुलागंज हरिचंदपुर रायबरेली को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 116 ग्राम अवैध स्मैक, 25 ग्राम एमडी, बाइक व चार की-पैड मोबाइल की बरामदगी की गई है।

बरामद स्मैक की कीमत आठ लाख व एमडी की है 25 लाख 

बरामद स्मैक की कीमत लगभग आठ लाख रुपये और एमडी ड्रग्स की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। फरार युवक की पहचान अनिल सिंह पुत्र रामलौट सिंह बैजलपुर अंतू के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके पास जो बैग था, उसमें स्मैक और एमडी नशीला पदार्थ था।

पुलिस पूछताछ में तस्कर ये ने बताया 

पुलिस पूछताछ में तस्कर राजेश उर्फ रोहित सिंह ने बताया कि वह और उसका साथी अनिल सिंह इस नशे के कारोबार में शामिल हैं।अनिल ड्रग्स की आपूर्ति करता है और दोनों मुनाफे को बराबर बांटते हैं। पुलिस के पहुंचने पर अनिल मौके से फरार हो गया। 

एसपी ने बोले,नशे का कारोबार समाज को कर रहा खोखला 

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने इस कार्रवाई पर कहा कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है।एसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने आम जनता से अपील की कि वे नशा तस्करी या कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

सीओ बोले,रैकेट का लगाया जा रहा पता

लालगंज क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि लीलापुर पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है।सीओ ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

More news