प्रतापगढ़ में ड्रग्स का सबसे बड़ा खुलासा, पांच करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में ड्रग्स का सबसे बड़ा खुलासा, पांच करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

25 Sep 2025 |   108



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा 
   
प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने करोड़ों की ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।आसपुर देवसरा पुलिस ने बीती रात दो तस्करों को 501.01 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।यह खेप प्रतापगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला 

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजरिया पट्टी निवासी आशीष और बीरमऊ कंधई निवासी शिवम के रूप में हुई है।दोनों लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय थे।एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर उन्हें पकड़ लिया।आरोपियों के पास से 501.01 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में यह सफलता हाथ लगी है।एसपी ने बताया कि पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की भी जानकारी जुटा रही है।जांच में यह भी सामने आ सकता है कि इनका कनेक्शन प्रदेश के बाहर या अंतरराज्यीय गिरोहों से है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

बता दें कि बरामद एमडी ड्रग्स की मात्रा भले आधा किलो से थोड़ी अधिक है,लेकिन इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है।यही वजह है कि इस खेप को जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार एमडी ड्रग्स को नशेड़ियों के बीच पार्टी ड्रग के रूप में तेजी से खपाया जाता है,जिससे इसका रेट बेहद ऊंचा है।ड्रग्स की बरामदगी करने वाली टीम को एसपी दीपक भूकर ने 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की गई है।

इतिहास की सबसे बड़ी खेप

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में अब तक इतनी बड़ी मात्रा में और इतनी कीमत की ड्रग्स कभी बरामद नहीं हुई थी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दावा किया है कि नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

More news