सई नदी में डूबी आयुषी का शव हुआ बरामद,घर में मच गया कोहराम
सई नदी में डूबी आयुषी का शव हुआ बरामद,घर में मच गया कोहराम

04 Oct 2025 |   125



राजीव कुमार तिवारी 

लालगंज,प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सई नदी में स्नान करने और कलश तैराने गई 11 वर्षीय मासूम गहरे पानी में समा गयी।दूसरे दिन शुक्रवार को कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव पुल के नीचे बरामद हो सका।

लीलापुर थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय कमौरा निवासी विष्णु मिश्रा की 11 वर्षीय बेटी आयुषी उर्फ गौरी दो अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपनी मां सुषमा देवी,दादी आशा देवी,भाई अंकुश मिश्रा और चचेरे भाई यश मिश्र के साथ सई नदी में स्नान करने गयी थी। परिजन कलश तैराने के बाद स्नान कर रहे थे कि अचानक स‌ई नदी का बहाव ज्यादा होने से आयुषी पानी में डूबने लगी।बहन को बचाने के लिए भाई अंकुश भी डूबने लगा।यश मिश्र ने शोर मचाया,शोर सुनकर ग्रामीण और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गये।ग्रामीणों ने अंकुश,आशा देवी और सुषमा को बचा लिया।आयुषी का पता नही चल सका।घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों और गोताखोरों के जरिए आयुषी की तलाश शुरू करवाई गयी।रात ज्यादा होने से पहले दिन गुरूवार को आयुषी का शव बरामद नहीं हो सका।

दूसरे दिन शुक्रवार को गोताखोर और एनडीआरएएफ की टीम ने दिन भर प्रयास जारी रखा।शाम चार बजे आयुषी का शव कमौरा पुल के नीचे बरामद हो गया।आयुषी का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक आयुषी के पिता विष्णु मिश्रा कारोबार के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं।

एसओ मनोज पांडेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजवाया गया है।इधर राजस्व टीम भी घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंची।एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि नदी में डूबी बालिका के परिजनों को शीघ्र ही अनुमन्य शासकीय सहायता मुहैया करायी जाएगी।

More news