रामपुरखास के बहुमुखी विकास की परियोजनाएं सदैव लिये दिखेगी चमक:प्रमोद तिवारी
विधायक मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का प्रमोद तिवारी ने समारोहपूर्वक किया भूमिपूजन
राजीव कुमार तिवारी
प्रतापगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित सड़कों के निर्माण अभियान को लेकर करोड़ों की सौगात दी।प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी समापुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाली एक करोड़ तीन लाख की लागत से दो नये मार्गो का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इसके तहत खीरी बभनौटी पांच सौ मीटर लम्बी 33 लाख 32 हजार की लागत से सड़क परियोजना का भूमि पूजन किया।विधायक मोना की ओर से मंजूर हुई समापुर पूरे वंशी पूरे खीरी बाबूगंज चंदापुर डेढ़ किलोमीटर की 70 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया। एक ही दिन में दो पिच मार्गो की एकमुश्त सौगात पाकर क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता की लहर देखी गयी।
जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन मार्गो के निर्मित हो जाने से समापुर के लोगों को अब हर तरफ से आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक आराधना मिश्रा मोना के इस प्रयास से यह सड़के समापुर के साथ अंचल के कई गांव नजदीकी बाजारों व अस्पतालों के आवागमन के लिए भी वरदान होंगी।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास के सर्वश्रेष्ठ विकास के लिए वह विधायक मोना के साथ यहां हर विकास से जुड़ी परियोजना को मजबूती प्रदान करते रहेगें।कहा कि सड़क तथा बिजली व चिकित्सा एवं शिक्षा के साथ पेयजल के क्षेत्र में रामपुरखास के विकास में कभी भी धन की कमी नही होने दी जाएगी।विकास का अवसर सभी को उपलब्ध कराते हुए हर व्यक्ति के मान सम्मान की सुरक्षा भी यहां सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता में दिखेगी।
जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिकों के अधिकार की सुरक्षा के लिए भी इस समय गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई है।कहा कि संविधान में मिले नागरिकों के हर अधिकार की भी सुरक्षा के लिए संघर्ष की आवाज सदैव मजबूत रहेगी।
जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र और संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।संयोजन रामू मिश्र,प्रधान संतराम वर्मा और संजय पाल ने संयुक्त रूप से किया।ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने स्वागत भाषण और चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने आभार जताया।
इसके पहले राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पूरे नीर लोका में पार्टी कार्यकर्ता राम अभिलाष शर्मा और पूरे हरिकिशुन में समाजसेवी राजदुलारे द्विवेदी और गांव में ही गोपाल पुष्पाकर की मां के हाल में ही आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर मत्था भी टेका।
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी,सांगीपुर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू,आशीष उपाध्याय,छोटे लाल सरोज, रामप्रकाश उपाध्याय,शिव कुमार जायसवाल,राहुल वर्मा, राजेश मिश्र,श्रीराम वर्मा,जयप्रकाश वर्मा,सुजीत कुमार,दीपू सिंह,उदयराज मिश्र,विन्देश्वरी सरोज,लल्लन सिंह,जकरूल्ला राईन,राधेश्याम मिश्र,रामप्रकाश मिश्र,रामलखन यादव,पिंटू मिश्र,सोनू उपाध्याय,सोनू शुक्ला,रज्जन शुक्ला,ओमप्रकाश वर्मा,लालता वर्मा,गिरीशचंद्र उपाध्याय,मोनू तिवारी,मोहर्रम अली आदि मौजूद रहे।