ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
कुंडा/प्रतापगढ़। कुंडा तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम न्यायिक आकांक्षा जोशी और एसडीएम वाचस्पति की संयुक्त अगुवाई में किया गया।शासन की मंशा के अनुसार लोगों की समस्याओं की त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित इस समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 148 शिकायतें दर्ज की गईं।प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिकायतों का गहनता से परीक्षण किया गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्राप्त शिकायतों में चार प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया,जिससे फरियादियों ने राहत की सांस ली। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद,राजस्व अभिलेख दुरुस्ती, बिजली कनेक्शन,आवास पात्रता और पेंशन संबंधी मामलों से संबंधित रही।एसडीएम न्यायिक आकांक्षा जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से पारदर्शिता के साथ किया जाए।
एसडीएम वाचस्पति ने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को थाने और तहसील के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना है,इसलिए हर अधिकारी को फरियादी की समस्या को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए संवेदनशील रवैया अपनाना होगा।
इस दौरान तहसीलदार,नायब तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल सहित पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे और अपनी-अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शेष सभी शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा।