बाबा बेलखरनाथ धाम दबंग प्रमुख सुशील सिंह का जलवा किसी विधायक,सांसद और मंत्री से नहीं था कम
बाबा बेलखरनाथ धाम दबंग प्रमुख सुशील सिंह का जलवा किसी विधायक,सांसद और मंत्री से नहीं था कम

29 Aug 2025 |   44



 

प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नशे के कारोबार से पट्टी सहित अगल बगल के जिलों के युवाओं को बर्बाद करने वाले बाबा बेलखरनाथ धाम दबंग ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह अरबपतियों की सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करवा लिए, लेकिन नशे के लत से बर्बाद हुए परिवार के श्राप से खुद को नहीं बचा सके।

दबंगई और गुंडागर्दी के बल पर पूरे पट्टी विधानसभा में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह अकूत संपत्ति नामी बेनामी तो बना लिए, लेकिन अब उस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।दबंग प्रमुख के संरक्षक भी शासन-प्रशासन से कोई मदद नहीं दिला पा रहे हैं।अब तो राजनीतिक संरक्षक की भी बहुत किरकिरी हो रही है। 

सियासत के शातिर खिलाड़ी की तरह अपने सियासी संरक्षक के इशारे पर दबंग प्रमुख सुशील सिंह अपनी बचत के लिए अपनी मां, पत्नी और और बच्चों को चीख पुकार के साथ उनके वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करवा रहे हैं।ताकि प्रतापगढ़ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में ये माहौल बन सके कि ब्लॉक प्रमुख को किसी षड्यंत्र के साथ पुलिस फंसा रही है। 

सोशल मीडिया से दबंग प्रमुख के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कई तरह से काम की शुरुआत की जा रही है।पहले परिजनों को घड़ियाली आंसू बहाने के लिए प्रेरित किया गया। फिर क्षत्रिय समाज के तथाकथित मठाधीशों को आगे लाया गया।कुछ अधिवक्ताओं को भी इस खेल में शामिल किया गया।अंत में सियासी संरक्षक के इशारे पर पंचायत प्रतिनिधियों को आगे लाकर उनसे बयान दिलाया गया।है ना मायाबी माया,जिसके आगे जिला प्रशासन भी परेशान होता नजर आ रहा है।

More news