छात्र बेहोश,रोडवेज चालक ने उतारा रास्ते में,हंडौर चौकी इंचार्ज की तत्परता से बची जान
छात्र बेहोश,रोडवेज चालक ने उतारा रास्ते में,हंडौर चौकी इंचार्ज की तत्परता से बची जान

19 Nov 2025 |   32



राजीव कुमार तिवारी 

लीलापुर,प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ से परीक्षा देकर लौट रहे मंगलवार देर शाम रायबरेली जिले के करहिया बाजार के रहने वाले गौरव मिश्र पुत्र घनश्याम मिश्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई।रोडवेज बस में ही छात्र गौरव बेहोश होकर गिर पड़ा।बस चालक ने संवेदनहीनता दिखाते हुए बेहोश छात्र को हंडौर के पास सड़क किनारे उतार दिया और बस लेकर चला गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर हंडौर चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे।चौकी इंचार्ज ने बेहोश छात्र का प्राथमिक उपचार कराया,जिससे उसकी हालत में सुधार आया। इसके बाद छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने छात्र को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया। 

चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह का कहना है कि छात्र को प्राथमिक उपचार दिलाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना की सराहना की।

More news