अटल जी का जीवन देश को समर्पित रहा:विनोद सोनकर अटल जी का सानिध्य मुझे मिला मेरे लिए गर्व:प्रभा शंकर पाण्डेय
अटल जी का जीवन देश को समर्पित रहा:विनोद सोनकर अटल जी का सानिध्य मुझे मिला मेरे लिए गर्व:प्रभा शंकर पाण्डेय

27 Dec 2025 |   20



अटल जी का जीवन देश को समर्पित रहा:विनोद सोनकर

अटल जी का सानिध्य मुझे मिला मेरे लिए गर्व:प्रभा शंकर पाण्डेय

ब्यूरो देवी शरण मिश्रा 

कुंडा प्रतापगढ़।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस अटल स्मृति सम्मेलन शुक्रवार को नगर के शुभी वाटिका में मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर सम्मेलन मौजूद रहे।

विनोद सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा।विपक्ष का नेता होते हुए विदेश में सरकार का पक्ष रखा। उनकी सोच देश को आगे ले जाने की थी। विनोद ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते अटल जी ने अपनी सरकार ने अनेकों कार्य किये,जो किसान पहले खेती करने के लिए सेठ,साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेकर खेती करते थे,उन किसानों के हित में किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाये,जिससे किसानों को सीधे कम ब्याज पर पैसा मिले। 

विनोद सोनकर ने कहा अटल जी ने गांवों को सीधे प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा,जिससे आज गांवों में भी पक्की सड़क बन गई,गांव का विकास हुआ,स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से सड़कें बनीं,जिससे शहरों में जाम से मुक्ति मिली।गांव,गरीब, किसान एवं नौजवानो के लिए अनेको कार्य अटल जी की सरकार में किये गये। 

विनोद सोनकर ने कहा कि पिछले दस वर्ष में मेरा प्रयास रहा कि कुंडा और बाबागंज का सर्वांगीण विकास हो।मेरा प्रयास रहा कि यहां की सड़क,बिजली,पानी गांवों तक पहुंचे। विनोद ने कहा कि कुंडा में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज पास करवाकर शिलान्यास कराया।मवई फाटक पर कार्य चल रहा है।अन्य फाटक पर जल्द कार्य प्रारम्भ होगा। 

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुझे अटल जी का सानिध्य मिला है,उनका जीवन देश के लिए समर्पित रहा।प्रवासी राजेन्द्र मिश्र,पूर्व प्रत्याशी सिन्धुजा मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में जिला उपाध्याय राजेश मिश्र राजन,जिला महामंत्री सतीश चौरसिया,भाजपा नेता भूपेन्द्र पांडेय,उमा लाल तिवारी,डाॅक्टर सुमन साहू,रूपा गौतम,संतोष तिवारी, कमला कांत मिश्र,प्रकाश चन्द्र मिश्र वेद, हरिकेश शुक्ल,चुन्ना तिवारी, राम मूरत पटेल, मनोज सिंह,दिनेश गौतम, अरुण पाण्डेय, सर्वज्ञ पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More news