ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
कुंडा/प्रतापगढ़।नगर पंचायत मानिकपुर के आर्मी ग्राउंड में लगने वाला प्रसिद्ध बालिवध मेला इस बार 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है।वर्षों पुरानी इस परंपरा से न सिर्फ मानिकपुर क्षेत्र बल्कि आसपास के जिलों में भी उत्साह का माहौल है।इस मेले में हर साल की तरह इस बार भी दो दर्जन से अधिक भव्य और सांस्कृतिक झांकियां निकलेंगी,जो बालिवध की कथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगी।
बालिवध मेले में भारी की संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।इसे देखते हुए मेला प्रबंधन समिति ने आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर आर्मी ग्राउंड के पास एनएचएआई द्वारा पहले से बनाया गया डिवाइडर लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रहा था। डिवाइडर से मेले में आनेजाने वाले वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए मेला प्रबंधक डीके सोनकर जिला पंचायत सदस्य और मेला अध्यक्ष अनिल मौर्या ने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया से मुलाकात कर डिवाइडर हटवाने की मांग की। इस पर राजा भइया ने एनएचएआई अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। राजा भइया निर्देश पर शनिवार को मौके पर जेसीबी मशीन लगाकर डिवाइडर को अस्थायी रूप से खोल दिया गया। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं,झांकियों और वाहनों के लिए आसान मार्ग उपलब्ध हो गया। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने इस पहल के लिए राजा भइया,मेला प्रबंधन समिति और प्रशासन का आभार जताया है।