कुंडा तहसील में अधिवक्ताओं ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मनाई जयंती
कुंडा तहसील में अधिवक्ताओं ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मनाई जयंती

24 Jul 2025 |   258



कुंडा तहसील में अधिवक्ताओं ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मनाई जयंती

चंद्रशेखर का नाम भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में अमिट है:बीपी मौर्या 

 

ब्यूरो देवी शरण मिश्रा 

प्रतापगढ़।क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा कुंडा तहसील परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए देश की आजादी में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया गया। 

वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी मौर्या ने कहा कि चंद्रशेखर का नाम भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में अमिट है।बचपन में अंग्रेजों ने उन्हें 15 कोड़ो का दंड दिया था तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब अंग्रेजों के हाथ कभी नहीं लगेंगे। इसी संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने 27 फरवरी 1931 को पुलिस से घिरने के बाद अल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में स्वयं को गोली मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। 

बीपी मौर्या ने कहा कि गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आजादी की लड़ाई में अपने क्रांतिकारी क्रियाकलापों से स्वतंत्रता आंदोलन की ज्वाला को निरंतर प्रज्वलित करते रहे। 

अधिवक्ता उमाकांत निर्मल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है,उनके जीवन से हमें सीख मिलती की कितनी भी कठिनाइयां हो हमें समस्याओं के सामने घुटना नहीं टेकने चाहिए।चंद्रशेखर आजाद के जीवन और स्वतंत्रता के लिए उनके आत्मोत्सर्ग रेखांकित करते हुए
उमाकांत निर्मल ने कहा कि महज 14 साल की उम्र में मजिस्ट्रेट के सामने निडर होकर नाम आजाद, पिता स्वतंत्रता और घर को जेल बताना उनको सामान्य बालक से असामान्य क्रांतिकारी सिद्ध करता है। 

आयोजक अधिवक्ता संदीप मौर्या ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर उमाकांत निर्मल,संदीप मौर्या, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अरूण कुमार दुबे, अवनीश ओझा, लालचंद्र निर्मल, अजय कुमार मौर्या, कैलाश कुमार, नीरज मौर्या, बुधराम प्रजापति, अखिलेश कुमार मौर्या, मिठाई लाल सरोज, संजय कुमार पटेल, अशोक पाल, अजय कुमार मौर्या आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

More news