प्रधान और पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रधान और पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

09 Jul 2025 |   16



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा 

प्रतापगढ़।बाबागंज ब्लाॅक के रायअसकरनपुर ग्राम सभा में मंगलवार को ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में प्रधान और पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा द्वारा बनवाई गई इंटरलॉकिंग में धांधली किया है और स्टीमेट के सापेक्ष इंटरलॉकिंग का निर्माण नही कराया है।प्रधान और पंचायत सचिव जमकर भ्रष्टाचार कर रहें हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में गांव में मनरेगा द्वारा बनवाई गई इंटरलॉकिंग को पूर्ण नही कराया गया है। बसंत लाल के कुआं से अवधेश के घर तक बनवाई गई करीब 150 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग के लिए करीब 5 लाख रुपए खर्च कर दिया गया है,लेकिन करीब 50 मीटर इंटरलॉकिंग बनवाई ही नही गई है और सम्पूर्ण धन को निकालकर आपस में बंदरबांट कर लिया है।गुणवत्ताविहीन ईंट लगने से इंटरलॉकिंग टूट गई है।उसी में ग्रामीण गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कराकर प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र मिश्र उर्फ रामू भ‌इया,गिरीश चंद्र मिश्र ,प्रेमचंद मिश्र ,दयाशंकर मिश्र ,श्रवण मिश्र,विकास मिश्र, टीएल मिश्र, पवन मिश्र, शीतला प्रसाद मिश्र, केशव मिश्र ,मुन्नालाल मिश्र,संजय मिश्र आदि मौजूद रहे।

More news