सड़क पार करते समय बाइक ने किशोर को मारी ज़ोरदार टक्कर,इलाज के दौरान तोड़ा दम
सड़क पार करते समय बाइक ने किशोर को मारी ज़ोरदार टक्कर,इलाज के दौरान तोड़ा दम

01 Jul 2025 |   21



राजीव कुमार तिवारी 

लालगंज,प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खानापट्टी पूरे नेवाज गांव निवासी 12 वर्षीय मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद हलीम किसी कार्य से रविवार रात लगभग 9 बजे लालगंज आया हुआ था। वापस घर लौटते समय लालगंज-घुइसरनाथ रोड पर बड़ी नहर तकिया गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने स‌ईद को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल स‌ईद को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेन्टर लाया गया,जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हालत गंभीर देखते हुए प्रतापगढ़ से परिजन इलाज के दौरान प्रयागराज ले जाने लगे।रास्ते में स‌ईद मौत हो गई। मौत पर परिजन शव लेकर घर वापस आ गए। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सोमवार को सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस मृतक स‌ईद  के घर पहुंची।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

More news