लोकपाल समाज शेखर की जन सुनवाई निरंतर जारी,डीह बलई के पूर्व सचिव को बार-बार समय देने के बावजूद उपस्थित न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का लिया निर्णय
लोकपाल समाज शेखर की जन सुनवाई निरंतर जारी,डीह बलई के पूर्व सचिव को बार-बार समय देने के बावजूद उपस्थित न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का लिया निर्णय

06 Aug 2025 |   175



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा 

प्रतापगढ़।लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की जन सुनवाई और संवाद निरंतर जारी है।हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जन सामान्य की शिकायतों की सुनवाई और संवाद कार्यक्रम का लाभ लोगों को मिल रहा है। 

मांधाता ब्लाॅक के पूरे लाल ग्राम में गलत भुगतान की शिकायत प्राप्त होने पर लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने डीसी मनरेगा को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया था।ढाई माह बीत जाने के बाद खंड विकास अधिकारी के जवाब देने पर उन्होंने जवाब तलब किया।उपस्थित सचिव ओम प्रकाश ने देरी की वजह कार्य की व्यस्तता बताते हुए माफ कर आख्या स्वीकार करने का आग्रह किया,जिस पर लोकपाल मनरेगा ने आख्या स्वीकार करते हुए डीसी मनरेगा से उपरोक्त कार्य और आख्या का स्थलीय पर्यवेक्षण और जांच कर समुचित  कार्रवाई और आख्या की अपेक्षा की। 

लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने जन सुनवाई और संवाद में बाबागंज ब्लाॅक के डीह बलई ग्राम के सचिव काशी नाथ वर्मा को बयान के लिए ग्राम की शिकायत के मामले में तलब किया था।कई बार बुलाया गया बार-बार बहाने बाजी करने की वजह से लोकपाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी को संस्तुति करने का निर्णय लिया। वहीं डीह बलई ग्राम के शिकायतकर्ता कोमल मिश्र ने 52 बिंदु के साथ ग्राम समस्याओं को चिन्हांकित कर डीएम और लोकपाल से मिलकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन वर्मा ने लोकपाल मनरेगा से मिलकर सांगीपुर ब्लाॅक के पूरे मुरली के ग्राम विकास पर संवाद किया।

More news