डीएम ने ड्रग वेयरहाउस,100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय और राजकीय इंजीनियरिंग कालेज किया निरीक्षण
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर डीएम हुए नाराज,जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश
ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
प्रतापगढ़।जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार को निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस,100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय और राजकीय इंजीनियरिग कालेज शिवसत का स्थलीय निरीक्षण किया कार्यो की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली।डीएम के निरीक्षण से मौके पर मौजूद अफसरों में हड़कम्प मचा रहा।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने ड्रग वेयरहाउस शिवसत का निरीक्षण किया,इसका निर्माण कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस यूनिट-10 द्वारा कराया जा रहा था। डीएम ने मौके पर मौजूद जेई से निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी ली तो बताया गया कि ड्रग वेयरहाउस का निर्माण 10.65 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है,जिसमें से अभी तक अवमुक्त 8.22 करोड़ रुपए का कार्य कराया जा चुका है,अवशेष बजट प्राप्त होने पर कार्य को तेजी से कराया जायेगा।इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर एएन प्रसाद को निर्देशित किया कि बजट डिमांड पत्र शासन को प्रेषित किया जाए, जिससे बजट प्राप्त होने पर कार्य पूर्ण हो सके।
डीएम शिव सहाय अवस्थी निरीक्षण के दौरान ड्रग वेयरहाउस के बाउंड्री की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर जेई को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता को ठीक किया जाये तथा अन्य जो भी कार्य कराये जाये वह गुणवत्तायुक्त हो,यदि निर्माण कार्य में कहीं पर भी लापरवाही पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने 100 बेडेडे संयुक्त चिकित्सालय और आवास का निरीक्षण किया,इसका निर्माण कार्यदायी संस्था आवास विकास द्वारा कराया गया है।निरीक्षण में निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गुणवत्ता की जांच कराकर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाये और बगैर गुणवत्ता की जांच के हैंडओवर न लिया जाये।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने निरीक्षण में पाया गया कि वर्ष 2021 में चिकित्सालय में जो भी उपकरण क्रय किये गये थे वे मौके पर वैसे ही पड़े मिले,जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि,जिनके द्वारा बजट की डिमांड भेजकर उपकरण खरीदा गया था,ऐसे सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जाये। 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण की लागत 45.23 करोड़ रुपए है,जिसके सापेक्ष रूपये 42.97 करोड़ अवमुक्त हो चुका है।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज शिवसत का निरीक्षण किया,इसका निर्माण कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस यूनिट-10 द्वारा कराया जा रहा था।निरीक्षण में इंजीनियरिंग काॅलेज की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर शासन से जांच कराने के लिए पत्र प्रेषित करने और सम्बन्धित अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये।राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज का 48.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जिसमें 45 करोड़ रुपए अवमुक्त हो चुका है।मुख्य सड़क से शिवसत तक सड़क मार्ग की स्थिति ठीक न पाये जाने पर डीएम ने प्रान्तीय खंड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया कि शिवसत मार्ग को अपनी कार्ययोजना में शामिल करते हुये सड़क को 2 लेन में निर्माण कार्य कराया जाये,जिससे आमजन मानस को सुविधा मिल सके।