झूठ पर झूठ बोल रही अंजू,कहा था 27 को दिल्ली आऊंगी, दिखी पाकिस्तान के होटल में
झूठ पर झूठ बोल रही अंजू,कहा था 27 को दिल्ली आऊंगी, दिखी पाकिस्तान के होटल में

28 Jul 2023 |  147




अलवर।राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची दो बच्चों की मां अंजू बार-बार झूठ बोल रही है।हाल ही में अंजू ने भारत लौटने की बात कही थी। साथ ही अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने की बात से भी इनकार किया था।
अंजू ने कहा था कि धर्म परिवर्तन और निकाह की खबरें फेक हैं। मैंने यहां ऐसा कुछ नहीं किया गया है।मेरे लिए ये सब इतना आसान नहीं है। मैं वापस इंडिया आ रही हूं। 26 जुलाई को पाकिस्तान से रवाना होकर 27 जुलाई को सड़क मार्ग से बाघा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली पहुंच जाऊंगी,लेकिन जिस तरह से चीजें सामने आ रही है उससे यही लग रहा है कि अंजू सिर्फ और सिर्फ झूठ बोल रही है।

शुक्रवार को अंजू और नसरुल्ला परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।वायरल वीडियो में अंजू एक होटल में खाना खा रही है।जीन्स टॉप पहनने वाली अंजू बुर्के में दिख रही है।इससे साफ है कि अंजू सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलकर भारत में रहने वाले पति,परिवार और मीडिया को गुमराह कर रही है।

अंजू के इस कदम से उसका पति अरविंद एकदम हैरान है। अरविंद कभी नहीं सोचा था कि अंजू इतना बड़ा कदम उठाएगी।अरविंद का कहना है कि अंजू के भारत लौटने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। वह कानूनन अब भी मेरी पत्नी है। सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान जाने के लिए कौन-कौन से फर्जी दस्तावेज दिए थे।इस बारे में उसे कुछ भी नहीं पता है।वहीं पाकिस्तान में अंजू बोली कि हमारा तलाक का केस चल रहा है।अंजू ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि उसका और अरविंद का तलाक का केस चल रहा है। तीन साल पहले उसने दिल्ली में तलाक के कागजात जमा कराए थे।इसे लेकर अरविंद ने कहा कि उसे आजतक तलाक के मामले में अदालत से कोई भी नोटिस या समन नहीं मिला है।

पाकिस्तान गई अंजू के एक बेटा और बेटी है। बेटी लगभग 15 साल की और बेटा 6 साल का है।बेटे को इतनी समझ नहीं है कि उसकी मां ने क्या किया है,लेकिन बेटी समझदार है,जो भी हो रहा है बेटी सब समझ रही है।बेटी ने अंजू को मां मानने से इनकार कर दिया है।वहीं अरविंद का कहना है कि अंजू के लिए उसके घर के दरवाजे बंद हो गए हैं।बरहाल अरविंद ने ये भी कहा कि अगर बच्चे उसके साथ रहना चाहते हैं तो वह अंजू को अपने घर में रख सकता है।

More news