किसके साथ रहेंगे भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के बच्चे,नसरुल्ला या अरविंद
किसके साथ रहेंगे भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के बच्चे,नसरुल्ला या अरविंद

09 Aug 2023 |  211





न‌ई दिल्ली।भारत से पाकिस्तान पहुंची दो बच्चों की मां अंजू ने अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है।नसरुल्ला चाहता है कि अंजू के बच्चे पाकिस्तान आकर उनके साथ रहें।अंजू के पहले पति अरविंद का कहना है कि वो अपने बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेजेगा।बच्चे अंजू नहीं बल्कि उसी के साथ रहेंगे।अंजू लगातार सवालों के घेरे में है।भारत जल्द वापस आने की बात कहने वाली अंजू का पाकिस्तान सरकार ने वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया है।पाकिस्तान की मीडिया को यह जानकारी खुद नसरुल्ला ने दी है।

बरहाल अंजू लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि उसने नसरुल्ला से निकाह नहीं किया है और वह जल्द भारत लौटेगी।जबकि पाकिस्तान की पुलिस और नसरुल्ला ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अंजू से उसका निकाह हो चुका है और वह भारत तब तक नहीं लौटेगी जब तक उसे भारत में सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी।वहीं नसरुल्ला का कहना है कि उसका अंजू से निकाह हो चुका है।जल्द ही अंजू को पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी।वह भारत जाकर अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले आएगी।वह खुद चाहता है कि अंजू के बच्चे पाकिस्तान में रहें उनके पास।

More news