
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ की बड़की विधानसभा कुंडा से विधायक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भइया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।एक तरफ पहले से ही पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा हैं।वहीं दूसरी तरफ दस साल पुराने मामले में सीबीआई ने दोबारा जाचं शुुर कर दी है।हथिगवां थाने पहुंची सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है।राजा भइया पर कुंडा सीओ रहे जियाउल हक की हत्या का आरोप लगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा दिया जांच का आदेश
सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की फिर से सीबीआई जांच का आदेश दिया है।इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी,लेकिन सीबीआई के फैसले से परवीन आजाद संतुष्ट नहीं थीं और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सीबीआई ने की पूछताछ
कुंडा पहुंची सीबीआई टीम ने हथिगवां थाने के तत्कालीन एसओ मनोज शुक्ला से गुरुवार को पूछताछ की।पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में पूछताछ हुई।सीओ जियाउल हक की हत्या के समय सीओ को छोड़कर एसओ मनोज शुक्ला भाग गए थे। तब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
क्या है पूरा मामला
देवरिया जिले के जुआफर गांव निवासी सीओ जियाउल हक प्रतापगढ़ के कुंडा में तैनात थे। 2 मार्च 2013 की रात बलीपुर गांव में एक जमीनी विवाद में हुए बवाल की सूचना पर जियाउल हक कुंडा कोतवाल सर्वेश मिश्रा के साथ बलीपुर गांव पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सीओ जियाउल हक को घेर लिया और लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान सीओ के गनर इमरान और विनय कुमार सिंह समेत वहां मौजूद पूरी फोर्स भाग खड़ी हुई।
सीबीआई राजा भइया और गोपाल जी से कर सकती है पूछताछ
माना जा रहा है कि राजा भइया और उनके करीबी एमएलसी अछय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी से भी सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा सकती है।इस मामले में कभी राजा भइया के बेहद करीबी रहे गुलशन यादव भी नामजद हैं। इस समय गुलशन यादव और राजा भइया में 36 का आंकड़ा है।सपा ने गुलशन यादव को 2022 के विधानसभा चुनाव में राजा भइया के खिलाफ मैदान में उतारा था।कड़ी टक्कर में गुलशन यादव पराजित हो गए थे।
|