
नई दिल्ली।ऑगर मशीन के टूट जाने की नाउम्मीदी के बाद एक बार फिर बड़ी उम्मीद जगी है। ताजा खबरों में अब मजदूर सिर्फ 3 मीटर की दूरी पर हैं।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के बचाव अभियान के आज 17वें दिन मंगलवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बड़ी खबर सुनायी है। सीएम धामी रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। सीएम धामी ने कहा कि लगभग 52 मीटर काम हो चुका है। उसके बाद अब तक यह काम 57 मीटर तक का हो चुका है और आखिरी 3 मीटर का काम शेष है।
बताया जा रहा है कि वर्टिकल ड्रिलिंग को रोक दिया गया है, क्योंकि मैन्युअल कार्य ने तेजी से हो रहा है और अपने अंतिम चरण में भी है। यदि अब और कोई कोई दिक्कत नहीं आई तो महज कुछ घंटों में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर टलन से बाहर होंगे। यानी आज का दिन मजदूरों के लिए राहत भरा होने की उम्मीद बंध गयी है। यह भी कह सकते हैं कि मजदूरों को बाहर निकालने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
|