
ब्यूरो देवी शरण मिश्रा
प्रतापगढ़।बाबागंज विकासखंड ग्राम सभा खनवारी में मनरेगा के मजदूरों का हनन हो रहा है।सरकार की मनसा पर पानी फेरा जा रहा है।खंनवारी ग्राम प्रधान मनरेगा के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य मजदूर से न करवा कर जेसीबी से खुदाई करवा रहे हैं।इसकी सूचना कुछ ग्रामीणों ने ब्लॉक के पंचायत मंत्री को फोन कर बताया, ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से दिनदहाड़े काम कराया जा रहा है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिससे ग्राम प्रधान का मनोबल और भी बढ़ गया और दिनदहाड़े जेसीबी से खुदाई हो रही है।इतना ही नहीं बाबागंज ब्लाॅक के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम सभा में जेसीबी से ही कार्य कराया जाता है। एक तरफ जहां सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिले वहीं प्रधान जेसीबी से लगाकर लगातार कार्य कर रहे हैं। गरीब मजदूरों का निवाला छीना जा रहा है।
|